Menu
blogid : 928 postid : 44

KYO JAN DE HUMARE JAWAN..??

THINK HATKE....!
THINK HATKE....!
  • 34 Posts
  • 56 Comments

१३ दिसम्बर २००१ और १३ दिसम्बर २०११ के बिच का फासला है,”१० साल”,, “३,६५० दिन” “८७,६०० घंटे” ८७,६०० {लगभग}घंटे पहले दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मुख्यालय पर हमला हुआ था,और हमारे देश के जवाज शेरो ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए चंद मिनटों में जो जावाजी और बुद्धिमता का परिचय दिया,उसके लिए,,मै ही नहीं पूरा देश उन्हें वार-वार नमन करते है,और हमेसा करते रहेगे, मैंने ऊपर जो साल दिन और घंटे का वर्णन किया है, उसका मतलब है,हमारे तंत्र से,हमें हमारे तंत्र पर गर्व महसूस करना चाहए या शर्म ये एक विचारणीय प्रसन है,कियोकी ८७,६०० घंटे बीत जाने के बाद भी,हमारे तंत्र ये निर्णय नहीं ले पाए है,की देश की सर्वो परी सांसद भबन पर हमला करने वाले अपराधी को कब सजा दी जाए,?
अब आप खुद ही सोच लो मिनट और घंटे में कितना फर्क है……………………………!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh